इस कंपनी ने 2 मिनट की मीटिंग में पूरे स्टाफ को नौकरी से निकाला
कंपनियों से स्टाफ के छटनी की कई खबरें इस बीच सामने आई है। कुछ समय पहले एक कंपनी ने जूम कॉल पर अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। पूरी दुनिया में ये चर्चा का विषय बना। वहीं अब एक और कंपनी ने पूरे स्टाफ की छटनी कर दी है। इस कंपनी का नाम फ्रंटडेस्क है जिसने दो मिनट की गूगल मीट पर पूरे स्टाफ को नौकरी से निकाल दिया है।
200 कर्मचरियों की नौकरी गई
इस फैसले से कंपनी के सभी 200 कर्मचरियों की नौकरी चली गई है। इनमें कंपनी के फुल टाइम कर्मचारी, पार्ट टाइम कर्मचारी और कॉन्ट्रैक्टर्स भी शामिल हैं। इस फैसले से सभी लोग हैरान है। फ्रंटडेस्क कंपनी की शुरुआत साल 2017 में हुई थी और यह कंपनी अमेरिका में 1000 से ज्यादा फर्निश्ड अपार्टमेंट को मैनेज करती है। कंपनी ने निवेशकों से करीब दो करोड़ साठ लाख डॉलर का निवेश लिया था। इस कंपनी के निवेशकों में जेटब्लू वेंचर्स, वेरीटास इनवेस्टमेंट और सैंड हिल एंजेल्स आदि शामिल हैं। कंपनी और निवेश पाने की कोशिश कर रही थी लेकिन सफल नहीं हो पाई। माना जा रहा है कि कैपिटल नहीं मिलने की वजह से ही कंपनी ने अपने स्टाफ की छंटनी का फैसला किया।
स्टार्टअप बिजनेस मॉडल कंपनी है Frontdesk
फ्रंटडेस्क एक स्टार्टअप बिजनेस मॉडल कंपनी है, जो अपार्टमेंट को किराए पर देने का काम करती है। कंपनी 30 से ज्यादा मार्केट में ऑपरेट करती है, लेकिन बीते कुछ समय से कंपनी बढ़ती लागत और डिमांड में भारी उतारक-चढ़ाव के चलते चुनौती का सामना कर रही है। कंपनी के सीईओ जेसे डेपिंटो ने गूगल मीट कॉल के दौरान बताया कि कंपनी स्टेट रिसीवरशिप के लिए आवेदन कर रही है। दरअसल अमेरिका में यह प्रक्रिया दिवालियापन की वैकल्पिक व्यवस्था है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें