लालकुआं के इन दो दिग्गज कांग्रेसियों को पार्टी ने 6 साल के लिए किया निष्कासित,मचा हड़कंप

हल्द्वानी। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल ने लालकुआं नगर अध्यक्ष की संस्तुति पर कांग्रेस पार्टी के महामंत्री माजिद अली एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता फिरोज खान को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के चलते 6 साल के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया है, उल्लेखनीय है कि लालकुआं नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ नगर महामंत्री माजिद अली ने बतौर बागी प्रत्याशी चुनाव लड़ा था, जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी अस्मिता मिश्रा को हार का मुंह देखना पड़ा, इसके बाद पार्टी ने कार्रवाई करते हुए माजिद अली और फिरोज खान को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें