Big ब्रेकिंग- केंद्र से मिली हरी झंडी! धामी कैबिनेट में इन विधायकों की होगी एंट्री, पढ़ें पूरी खबर




उत्तराखंड की सियासत में एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हलचल तेज हो गई है। लंबे समय से कैबिनेट विस्तार का इंतजार कर रहे भाजपा विधायकों की बेचैनी अब और बढ़ गई है। इस बीच पार्टी के कुछ विधायकों की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं को और हवा दे दी है।
धामी कैबिनेट में इन विधायकों को मिल सकती है जगह
मुलाकात की तस्वीरें सामने आते ही अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि इन विधायकों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट में जगह मिल सकती है। बता दें रायपुर सीट से विधायक उमेश शर्मा काउ और गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
अमित शाह से की थी मुलाकात
गौरतलब है कि फिलहाल धामी सरकार में पांच मंत्री पद खाली पड़े हैं। संगठन की ओर से लगातार हाईकमान को विस्तार का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। कुल मिलाकर, शाह से मुलाकात की तस्वीरों ने उत्तराखंड की राजनीति को एक बार फिर गरमा दिया है। अब सबकी निगाहें दिल्ली दरबार पर टिकी हैं कि आखिर धामी मंत्रिमंडल का विस्तार कब और किन नामों के साथ होगा।
शाह से मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद चर्चाओं का माहौल गर्म
शाह से मुलाकात की तस्वीरों को दोनों ही विधायकों ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है। अरविंद पांडे ने फोटो शेयर कर लिखा कि ‘आज दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की। इसी क्रम में बाजपुर, जिला ऊधम सिंह नगर के 20 गावों की जमीन की किसानों की समस्या से उनको अवगत कराया’।

वहीं रायपुर विधायक उमेश शर्मा काउ ने भी तस्वीर शेयर कर लिखा ‘ गृहमंत्री अमित शाह से आज नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्हें राज्य में आई प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान और केंद्र के साथ ही राज्य सरकार के स्तर से चलाए गए राहत और बचाव अभियान की जानकारी दी। इस दौरान रायपुर विधानसभा में विभिन्न विकास कार्यों पर भी चर्चा हुई’।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें