इन कांग्रेसियों ने राहुल गांधी की जनसभा को सफल बनाने के लिए खुद संभाली कमान

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में प्रधानमंत्री मोदी से पहले राहुल गांधी राजधानी देहरादून में आएंगे जहां पर इनकी एक विशाल जनसभा होनी है बता दे कि राहुल गांधी की विशाल जनसभा को लेकर कांग्रेसियों ने खुद कमान संभाली है और उनकी तैयारियों में जुट गए बता दे कि 16 दिसंबर को राहुल गांधी की प्रस्तावित जनसभा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत लगा दी है। कांग्रेस राहुल गांधी की जनसभा को पीएम मोदी के मुकाबले करने की तैयारी में है। इसके लिए प्रदेशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता देहरादून पहुंचेंगे। उससे पहले परेड ग्राउंड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Ad
Ad

परेड ग्राउंड पहुंचे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सह प्रभारी राजेश धर्माणी और दीपिका पांडे सिंह ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश दिए। राहुल गांधी की रैली तय करेगी कि कांग्रेस का चुनाव प्रचार कैसा रहेगा।माना जा रहा है कि इस रैली के जरिए कांग्रेस एकजुटता का संदेश देने के साथ ही पार्टी की ताकत भी दिखाना चाहेगी। रैली पर राजनीति जानकारों की भी नजर है। दरअसल, गत 4 दिसंबर मोदी ने परेड ग्राउंड में रैली की थी। जाहिर है पीएम मोदी और राहुल गांधी की रैली की तुलना की जाएगी। देखना होगा कि कांग्रेस कितनी भीड़ जुटा पाती है।