इन 14 नेताओं ने ठोंकी नैनीताल जिलाध्यक्ष के लिए दावेदारी, देखिए लिस्ट

ख़बर शेयर करें

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्षों के लिए राय सुमारी शुरू हो गई है नैनीताल जिले के लिए 14 भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी दावेदारी ठोकी है ।

Ad

इन दावेदारों की दावेदारी पर आम कार्यकर्ताओं की क्या राय है यह देखने के लिए तीन सदस्य पर्यवेक्षक मंडल यहां पर पहुंचा है ।

इन दावेदारों मे 7 हलद्वानी मंडल, 3 लामाचौड,2 बिठौरिया,1 हल्दूचौड़ 1 धारी से है।

कुमाऊं मंडल कार्यालय में इन दावेदारों के नाम की सूची चस्पा हुई है भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चे की प्रदेश अध्यक्ष एवं केदारनाथ के विधायक आशा नौटियाल,पार्टी के वरिष्ठ नेता राम मोहन अग्रवाल तथा रुद्रपुर के पूर्व मेयर रामपाल सिंह परियाेक्षक के तौर पर 150 से अधिक कार्यकर्ताओं जिनमे पार्टी केजिले में रहने वाले विधायक, सांसद, प्रदेश पदाधिकारी तथा पूर्व में जिला अध्यक्ष समेत कई मोर्चा और प्रकोष्ठों तो को सुशोभित कर चुके हैं उनसे राय ली जा रही है उनकी राय लेने के बाद रिपोर्ट आला कमान को सौपी जाएगी।

इसके बाद देहरादून से नैनीताल जिले के लिए जिला अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी की बड़ी भीड़ आज कुमाऊं संभाग कार्यालय में देखी गई जहां पर्वयेशक एक-एक कर इन पदाधिकारी से राजकुमारी कर रहे हैं