हरिद्वार में लगा कांवड़ियों का तांता, 80 लाख शिवभक्तों ने भरा गंगाजल, तस्वीरों में देखें आस्था का सैलाब
साल 2024 में 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हो गया है. सातवें दिन 80 लाख से अधिक कांवड़ियों ने हरिद्वार पहुंचकर गंगा जल भरा.
रविवार को भी गंगा घाटों से शिवभक्तों की तस्वीरें सामने आई. जिसमें श्रद्धालु हर-हर गंगे की डुबकी लगाते नजर आए. बता दें बीते शनिवार को 30 लाख से अधिक कांवड़िये गंगाजल भर बम-बम भोले के जयकारे लगाकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए.
हरिद्वार में कांवड़ मेले में रोजाना लाखों शिवभक्त गंगाजल भरने के लिए पहुंच रहे हैं। पहले दिन 2.30 लाख से भी अधिक कांवड़ियों ने गंगाजल भरा था. वहीं दूसरे दिन ये संख्या चार लाख पहुंच गई. दिन पर दिन हरिद्वार में कांवड़ियों की संख्या बढ़ रही है.
कांवड़ियों की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए हरिद्वार के एसएसपी उच्च अधिकारीयों के साथ शनिवार रात व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए फील्ड पर उतरे.
एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ वाल्मीकि चौक से हर की पैड़ी तक कई किलोमीटर लंबे मार्ग का पैदल भ्रमण किया. इसके साथ ही मार्ग में ड्यूटी कर रहे कर्मियों से भी बातचीत कर उनकी परेशानी जानी.
TAGGED
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें