देश में एक ऐसे IAS अफसर जो लेते हैं सिर्फ 1 रुपये सैलरी, फिर भी करोड़ों में है नेटवर्थ

Ad
ख़बर शेयर करें

There is such an IAS officer in the country who takes only Rs 1 salary.

देश में एक ऐसे आईएएस अफसर भी हैं जो सिर्फ 1 रुपये सैलरी लेते हैं। इनका नाम अमित कटारिया है। इसके बावजूद इनकी नेटवर्थ करोड़ों में हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में।

हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले हैं अमित

आईएएस अमित कटारिया हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले हैं। हाल ही में ये छत्तीसगढ़ में पोस्टेड हुए हैं। करीब 7 साल के सेंट्रल डेप्युटेशन से वह वापस लौटे हैं। इनकी गिनती देश के सबसे अमीर अफसरों में की जाती है, जो कई बार सुर्खियों में आए हैं फिर बात चाहें पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान आंखों पर काला चश्मा लगाने की बात हो या 1 रुपया सैलरी लेने की।

करोड़ों में है नेटवर्थ

अमित कटारिया का बिजनेस रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन का है। इनका बिजनेस दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में फैला है। इस कारोबार में उन्हें तगड़ी कमाई होती है। उनकी नेटवर्थ करीब 8 करोड़ रुपये से ज्यादा है। साल 2021 के मुताबिक उनकी पोस्ट पर सैलरी 56000 रुपये बेसिक-पे और अन्य भत्तों को मिलाकर 1.40 लाख रुपये से ज्यादा थी। अमित की पत्नी अस्मिता हांडा भी कमर्शियल पायलट हैं और उनकी सैलरी भी लाखों में है।