ऐसे लोग भी हैं दुनिया में-निर्वाचित विद्यायक का बेटा पंचर जोड़ कर चलाता है अपनी आजीविका

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

उत्तराखंड में अभी भी सादगी और ईमानदारी लोगों को अपना रोल मॉडल बना देते हैं। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद के गंगोलीहाट से नवनिर्वाचित विधायक फकीर राम का बेटा जगदीश राम अपने परिवार का पालन पोषण अपनी पंचर लगाने की दुकान से करता है। उनके पिताजी इससे पहले भाजपा सरकार में दर्जा राज्यमंत्री एवं वर्तमान भाजपा ने उन्हें टिकट दिया जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस के दमदार प्रत्याशी को 10000 से अधिक मतों से पराजित कर अपनी सादगी को जीत के रूप में प्रचारित किया

जगदीश राम पिछले 15 सालों से पंचर लगाने का काम कर रहे हैं उनका कहना है कि वह अपने इस कार्य से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं तथा उन्हें इस कार्य से कोई शर्म महसूस नहीं होती है। इसके अलावा उनके दूसरे बेटे वीरेंद्र कुमार फर्नीचर का काम करते हैं जबकि जगदीश की माता बलपा देवी एक ग्रहणी है और घर में बच्चों की देखभाल करती हैं। जगदीश राम ने बताया कि उनके अपने पिता के चुनाव जीतने पर उन्हें काफी प्रसन्नता हुई है। उनका परिवार हल्द्वानी के विटोरिया के दमुआ ढुंगा क्षेत्र में रहता है। उनके पिता चुनाव जीतने के बाद एक दिन घर आए इसके बाद वह देहरादून चले गए तथा होली पर घर आने की बात कह कर गए हैं। फकीर राम के कई सहयोगी उनकी सादगी के कायल हैं तथा असाधारण व्यवहार की वजह से वह अपने सहयोगी में फकीर दा के नाम से प्रसिद्ध है है