यहां नशे को भगाने के लिए युवाओं ने लगाई दौड़ ट्राई ने आयोजित किया मैराथन

ख़बर शेयर करें

ट्राई क्लब द्वारा आयोजित किए गए मैराथन में 400 लोगों ने प्रतिभाग किया।इस मैराथन में 6 वर्ष से 83 वर्ष तक आयु के प्रतिभागियों ने भागीदारी की। लोगो को नशे से दूर रहने के साथ स्वस्थ जीवन अपनाने का संदेश दिया गया।

Ad
Ad


इस मैराथन को हरी झण्डी शंकर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा० योगेश शर्मा एवं अर्जुन बिष्ट द्वारा दिखा कर रवाना किया। उन्होंने युवाओं में नशे से आ रही दिक्कतों से परिवारों के बिखरने की बात कही उन्होंने यह भी कहा कि अगर युवाओं को संभाला नहीं गया तो देश का भविष्य अंधकार में हो सकता है। हरीश तिवारी ने विजेताओं की सराहना की।इस मैराथन में महिला वर्ग में

1 विनीता गुप्ता
2 आशा बिष्ट
3 ज्योती


पुरुष वर्ग में
1 कुलदीप यादव
2 गौरव अधिकारी
3 पुनीत


को पुरुष्कृत किया ग़या।

संचालन दीपिका जोशी द्वारा किया गया। मैराथन को सफल बनाने मे विशाल नेगी गिरीश बिष्ट सुदर्शन परमार तुषार बिष्ट मनोज वर्मा करन बिष्ट प्रियंका मंज़िला नीरज मेहरा कुलदीप पाँगती ने सहयोग किया