आउटसोर्स एजेंसी का नाम देकर राज्य के युवाओं को जा रहा है ठगा, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


कांग्रेस ने सरकार पर आउटसोर्स एजेंसी के नाम पर युवाओं को ठगने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने आउटसोर्स एजेंसी का नाम देकर राज्य के युवाओं के रोजगार को सरकार में बैठे सफेद पोश नेता और अधिकारियों के सहयोग से बेचे जाने का आरोप लगाया है।


कांग्रेस प्रवक्ता संदीप चमोली ने राज्य में आउटसोर्स एजेंसी का नाम देकर राज्य के युवाओं के रोजगार को सरकार में बैठे सफेद पोश नेता और अधिकारियों के सहयोग से बेचे जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लगभग 50 एजेंसी इस राज्य में आउटसोर्स का काम कर रही है। इसी में एक एजेंसी है टीडीएस कम्पनी जो तब से निरंतर बड़े-बड़े टेंडर लेने का काम कर रही है जबसे भाजपा सत्ता में आई है।

कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
उत्तराखंड के जलागम विभाग में 266 पदों के लिए टेंडर हासिल किया गया था। टेंडर के तहत प्रदेश के युवाओं को कई पदों पर रोजगार उपलब्ध कराया जाना था। कंपनी द्वारा टेंडर लिया गया लेकिन इसी बीच युवाओं के रोजगार बेचने का धंधा शुरू किया गया।

90 हजार के एवज में नौकरी देने का किया वादा
साल 2023 में जारी शासनादेश में स्पष्ट कहा गया था कि कंपनी के द्वारा सबसे पहले रोजगार की सूचना सरकार के प्रयाग पोर्टल पर जारी किए जाएगी। उसके बाद कंपनी को अपनी निजी साइट पर भी इसे सार्वजनिक किया जाएगा। लेकिन कंपनी द्वारा ऐसा कुछ भी नहीं किया गया। उल्टा कंपनी के द्वारा प्रदेश में अपनी फैले हुए लोगों द्वारा युवाओं को तलाश किया। उन युवाओं से प्रत्येक पद के एवज में 90, 90 हजार रुपए लिए गए और उनको नौकरी देने का वादा किया गया है।