छोटी बहन ने नहीं दिया खेलने के लिए मोबाइल, भाई ने उठाया ऐसा कदम की उड़ गए सबके होश

ख़बर शेयर करें


मोबाइल गेम्स कि दीवानगी बच्चों में इस कदर बढ़ती जा रही है कि उसके पीछे वो किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं। ताजा मामला मुजफ्फरनगर के ग्राम लुसाना का है। जहां बहन के मोबाइल न देने पर सातवीं के छात्र ने मौत को गले लगा दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Ad
Ad


मोबाइल को लेकर हुआ भाई-बहन के बीच विवाद
घटना मंगलवार कि बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फनगर के ग्राम लुसाने निवासी साबुद्दीन अपने परिवार के साथ खुब्बीपुर निवाड़ा में रहते हैं। साबुद्दीन फल-और सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। साबुद्दीन की पत्नी और तीन बच्चे घर अकेले थे।

छोटी बहन ने नहीं दिया मोबाइल तो लगाया मौत को गले
बताया जा रहा है सुबह करीब नौ बजे महिला खाना बना रही थी। इस दौरान उनका बड़ा बेटा साकिर (15) और छोटी बेटी मोबाइल में गेम खेल रहे थे। तभी साकिर ने अपनी छोटी बहन से मोबाइल चलाने के लिए मांगा। लेकिन बहन ने मोबाइल देने से मना कर दिया। इस बात को लेकर भाई-बहन के बीच विवाद हो गया।

परिजनों का-रोकर बुरा हाल
साकिर ने बहन के मोबाइल न देने पर फंदे से लटक कर मौत को गले लगा लिया। घटना का पता चलने पर परिजनों के हाथ-पांव फूल गए। बताया जा रहा है साकिर ने अपनी मां से पहले ही कहा था कि गेम खेलने के लिए फोन दिला दो वरना मैं मर जाऊंगा। इस पर उसकी माँ ने कह दिया था अभी अपनी बहन को गेम खेलने दे। बाद में ले लेना। जिससे नाराज होकर साकिर ने ये कदम उठा लिया।

पुलिस ने कब्जे में लिया शव
जानकारी के अनुसार मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया की मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि मोबाइल को लेकर छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी