क्रिकेटर ऋषभ पंत को बचाने वाले युवक ने किया गर्लफ्रेंड के साथ आत्महत्या का प्रयास, ये है वजह

Ad
ख़बर शेयर करें

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को सड़क हादसे में बचाने वाले युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ आत्महत्या करने का प्रयास किया. प्रेमिका ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि युवक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है.

क्रिकेटर ऋषभ पंत को बचाने वाले युवक ने गर्लफ्रेंड के साथ किया सुसाइड

मिली जानकारी के अनुसार रजत (25) निवासी उत्तर प्रदेश का मनु कश्यप (21) के साथ पिछले कई सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों अलग-अलग बिरादरी के थे. जिस वजह से दोनों के परिवार उनके रिश्ते से खुश नहीं थे. लड़की के परिजनों ने मनु की शादी कहीं और तय कर दी दी. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने दोनों के मिलने जुलने पर भी पाबंदी लगा दी.

युवती ने तोड़ा दम, युवक की हालत गंभीर

रजत और मनु ने अपने परिजनों को समझने का बहुत प्रयास किया. लेकिन दोनों को सफलता नहीं मिली. बीते मंगलवार को दोनों ने आमहत्या कार अपनी जिंदगी को ख़त्म करने का प्रयास किया. दोनों युवाओं को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. जहां मनु ने दम तोड़ दिया. जबकि रजत का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

युवती की मां ने युवक पर लगाया बेटी को मारने का आरोप

मनु की मां ने रजत पर बेटी को जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने का आरोप लगाया है. पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस रजत के होश में आने का इंतजार कर रही है