धरने पर बैठी महिला!, पानी पूरी वाले ने 20 के खिलाए केवल चार गोलगप्पे, कहा- हमेशा ऐसा ही करता है…Video





सोशल मीडिया पर स्क्रोल करते हुए आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा वायरल हो जाता है जिसे देखकर लगता है कि बस अब यहीं देखना बाकी रह गया था। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रही है।
video link- https://youtube.com/shorts/3yd5Q2dESVE?si=fq4OWABwfBHwHYuJ
जिसमें एक महिला बीच सड़क पर धरने पर बैठ गई है। धरने की वजह आपको अटपटी लग सकती है। महिला धरने पर इसलिए बैठी क्योंकि पानी पूरी वाले ने उसे 20 रुपए के केवल चार गोलगप्पे खिलाए। चलिए जानते है पूरा मामला आखिर है क्या?
धरने पर बैठी महिला!, पानी पूरी वाले ने 20 के खिलाए केवल चार गोलगप्पे
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला सड़क के बीचो-बीच बैठी हुई है। महिला बीच सड़क पर धरने पर इसलिए बैठी है क्योंकि गोलगप्पे वाले ने उसे 20 रुपए के छह गोलगप्पे नहीं खिलाए। इसी से नाराज होकर वो वहां बैठ गई। महिला के धरने से ट्रैफिक जाम लग गया।
महिला का वीडियो हो रहा वायरल
वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @rajgarh_mamta1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है।जिसके कैप्शन में लिखा है, “दीदी नाराज हो गई, नाराज भी ऐसी हुई धरने पर बैठ गई, कारण जानकर आप चौक जाएंगे गुजरात के वडोदरा में गोलगप्पे कम खिलाने पर सड़क में धरने पर बैठी महिला गोलगप्पे वाले 20 रुपये में 6 पानीपुरी की जगह खिलाए चार गोलगप्पे, गुजरात के वडोदरा में सड़क पर बैठी महिला, DIAL 112 टीम ने स्थिति को संभाला।”
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें