कांवड़ लेने हरिद्वार गए शख्स की पत्नी ने की आत्महत्या, परिजनों में छाया कोहराम

रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप में कांवड़ लेने हरिद्वार गए शख्स की पत्नी संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकी मिली. सबसे पहले मृतका की सास ने उसे फंदे में लटका देखा. बहु को देख बुजुर्ग के पैरों तले जमीन खिसक गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है.
कांवड़ लेने हरिद्वार गए शख्स की पत्नी ने की आत्महत्या
मिली जानकारी के अनुसार सुखदेव मंडल पुत्र बाबूराम मंडल निवासी ट्रांजिट कैंप अपनी पत्नी लतिका और 11 साल के बेटे के साथ रहते हैं. सुखदेव के माता-पिता और बड़ा भाई दूसरे घर में रहते हैं. बताया जा रहा है सुखदेव अपने पिता बाबूराम और भाई सुब्रत के साथ कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार गए थे.
बहु को फंदे में लटका देख बुजुर्ग के उड़े होश
सोमवार को सुखदेव की मां अपनी बहु लतिका से मिलने उसके घर पहुंची थी. घर के अंदर घुसते ही बुजुर्ग के होश उड़ गए. बुजुर्ग ने बताया कि उनकी बहु लतिका छत पर लगाए लोहे के पाइप में साड़ी के फंदे से लटकी हुई थी. उन्होंने तुरंत अपनी दूसरी बहु को लतिका के घर बुलाया और किसी तरह लतिका के गले से फंदा हटाकर उसे नीचे उतारा.
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
बुजुर्ग ने बेटे को घटना को सूचना देकर तुरंत आने को कहा. बताया जा रहा है सुखदेव की शादी को 11 साल हो गए थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में ले लिया है. इसके साथ ही पुलिस मृतका के परिजनों से पूछताछ कर रही है. मामले को लेकर एसएसपी मणिकांत का कहना है कि जांच की जा रही है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें