उत्तराखंड में मौसम लेने वाला है करवट, जाने हल्द्वानी समेत अन्य इलाकों का हाल
उत्तराखंड में मौसम अब करवट लेने वाला है। इन दिनों मौसम सर्द बना हुआ है लेकिन जल्द ही भीषण गर्मी पड़ने वाली है। मौसम विशेषज्ञों ने इसके लिए चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 15 फरवरी के बाद तेजी से भीषण गर्मी पड़ने वाली है।
उत्तराखंड में फिलहाल मौसम साफ बना हुआ है। मौसम में सुबह शाम हल्की ठंडक अभी भी बनी हुई है। लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक जल्द ही सर्दी का मौसम खत्म होने वाला है। जल्द ही प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ेगी। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस बार गर्मी पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ेगी।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 15 फरवरी के बाद दक्षिण पश्चिम की हवाओं की दस्तक से तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी और गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा।
अगले एक महीने में बारिश होने के नहीं आसार
जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि क्लाइमेट में तेजी से बदलाव हो रहा है। इस बदलाव का आसर भी देखने को मिल रहा है। क्लाइमेट चेंज के कारण ही भीषण ठंड पड़ रही है। मैदानी इलाकों में भी पारा एक से दो डिग्री तक पहुंच जाता है।
क्लाइमेट चेंज के कारण बारिश भी अपने समय पर नहीं हो रही है। जब बारिश होती है तो दो से तीन दिन में ही एक पखवाड़े की बारिश हो जाती है। उन्होंने बताया कि इसी तरह इस साल गर्मी भी भीषण पड़ेगी। अगले एक महीने तक प्रदेश में बारिश होने के फिलहाल कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
हिमालय और राजस्थान से आ रही हैं ठंडी हवाएं
इन दिनों हल्द्वानी सहित प्रदेश के कई ईलाकों में ठंडी हवाएं चल रहीं है। शाम होने के साथ ही पारा तेजी से गिर रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में राजस्थान और हिमालय से हवाएं आ रहीं है। ये हवाएं काफी ठंडी होती हैं इसलिए रात के समय तापमान तेजी के साथ गिर रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। लेकिन दिन के समय मौसम साफ बना रहेगा औक चटख धूप खिली रहेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें