यहां जमीन से निकलने लगा पानी, पलायन शुरु,सीएम ने कही ये बात
जोशीमठ एक बड़ी आपदा के मुहाने पर आ गया है। लगातार भूधंसाव बढ़ता जा रहा है और नए इलाकों में अपनी दहशत फैला रहा है। हजारों की संख्या में लोग इससे प्रभावित हैं। हालात ये हैं कि हर पल किसी बड़ी दुर्घटना का आशंका बनी हुई है।
जोशीमठ में भूधंसाव बेहद तेज हो गया और ये लगातार नए इलाकों में पहुंच रहा है। वहीं सोमवार को मारवाड़ी वार्ड में स्थित जेपी कंपनी की आवासी कॉलोनी के कई मकानों में दरारें आ गईं और पुश्ता छह गया। कॉलोनी के पीछे पहाड़ी से रात को ही अचानक मटमैले पानी का रिसाव भी शुरू हो गया।
स्थानीय लोगों की माने तो ये पानी वैसा ही जैसा रैणी गांव में आई आपदा के बाद टनल से निकला था। स्थानीय लोगों ने बताया है कि पानी से वैसी ही महक भी आ रही है।
पानी के रिसाव के बाद स्थानीय लोगों ने जागकर रात बिताई। लोग आग जलाकर बैठे रहे और दहशत में रहे। हालांकि कुछ देर बाद पानी का रिसाव कम हो गया।
अब देहरादून में सीएम धामी ने इस मसले पर बयान दिया है। सीएम धामी ने कहा है कि सरकार इस मामले की लगातार मॉनटरिंग कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें