आपदा क्षेत्र का दौरा करने पहुंची ग्राम प्रधान, ग्रामीणों ने पहनाई जूतों की माला

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



मानसून ने उत्तराखंड में कहर बरपाया हुआ है. भारी बारिश से प्रदेश के कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है. वहीं चंपावत ज़िले के बनबसा क्षेत्र की ग्राम सभा गुडमी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां क्षेत्र के लोगों ने आपदा क्षेत्र का दौरा करने पहुंची ग्राम प्रधान को जूतों की माला पहना दी. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर लिया है.

दरअसल बीते दिनों हुई लगातार बारिश के चलते गुडमी गांव में बाढ़ आई से हालात हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि इस दौरान गांव की प्रधान ने प्रभावितों की खैर खबर तक नहीं ली। बीती 10 जुलाई को महिला ग्राम प्रधान के साथ हुई इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि महिला ग्राम प्रधान के आने पर पहले तो ग्रामीण ताली बजाकर उसका स्वागत करते हैं. फिर जूते की माला पहनाकर अभद्रता करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं.

पीड़ित ग्राम प्रधान ने रखा अपना पक्ष

वहीं इस पूरे प्रकरण में ग्राम प्रधान विनीता राणा ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि बाढ़ के समय उनके घर के अंदर और बाहर लगभग आठ से नौ फीट का जलभराव हो गया था। उनका एक साल का बच्चा है जो की बीमार भी था। ऐसे में वह बाढ़ के समय अपने घर से बाहर निकलने में असमर्थ थी। लेकिन जैसे ही बाढ़ का पानी कम हुआ तो वह प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र में लोगों को इकट्ठा कर राहत सामग्री बंटवाने के लिए पहुंची थी। इस दौरान गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा उनके साथ अभद्रता करने का प्रयास किया गया और उन्हें जाति सूचक शब्दों से बुरा भला कहा गया।

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
वहीं ग्राम प्रधान के साथ हुई इस घटना से विकासखंड के अन्य ग्राम प्रधान भी आक्रोशित हैं. प्रशासन से पीड़ित ग्राम प्रधान से अभद्रता करने वाले दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल इस मामले में पीड़ित ग्राम प्रधान के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है और न्याय की गुहार लगाई जा रही है। वहीं क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकरण में नौ लोगों के खिलाफ नाम जद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच के दौरान घटना के लिए जिम्मेदार जो लोग भी चिन्हित किए जाएंगे।