सरोवर नगरी घूमने आ रहे सैलानियों का वाहन अनियंत्रित, हुआ दुर्घटना का शिकार

ख़बर शेयर करें

नैनीताल। लुधियाना से सरोवर नगरी घूमने आ रहे सैलानियों का वाहन अनियंत्रित हो गई और गनीमत रही कि खाई की ओर जाने की जगह पहाड़ी की ओर टकरा गई। इस कारण एक पविार के चार लोग घायल हो गए। इनमें से परिवार के बालक के सिर पर चोट लगी। इस कारण उसकी स्थिति को गंभीर मानते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार लुधियाना के सैलानियों को लेकर आ रहे टैम्पो ट्रेवलर का चालक बल्दियाखान- रुसी बाईपास के पास एक मोड़ पर वाहन को ठीक से नियंत्रित नहीं कर सका। इस कारण वाहन वाहन पहाड़ी से जा टकरा गया। इस दौरान वाहन में बैठे तीन सैलानियों समेत एक बच्चा चोटिल हो गये। राहगीरों की मदद से घायलों को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जिला चिकित्सालय के पीएमएस डॉ. एलएमएस रावत ने बताया कि राधवेश, राजदीप व बीना को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि सात वर्षीय बालक रेयान के सिर में चोट होने के कारण उसे हायर सेंटर भेजा गया है।

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.