शिक्षा महानिदेशक का अभूतपूर्व फैसला – स्वयं समेत 600 अधिकारियों – कर्मचारियों का वेतन रोका जानिए क्या थी वजह

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



उत्तराखंड शिक्षा विभाग में 600 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही शिक्षा महानिदेशक ने भी अपना वेतन लेने से इंकार कर दिया है।


दरअसल शिक्षा विभाग को सरकारी स्कूलों के बच्चों को मुफ्त में किताबों का वितरण करना था। सामान्य तौर पर शिक्षण सत्र शुरु होने के साथ ही किताबों का वितरण कर देना होता है। हालांकि कई बार के रिमाइंडर के बावजूद किताबों का वितरण नहीं हो पाया। हालात ये हुए कि गर्मी की छुट्टियां हो गईं और कई बच्चों को किताबें नहीं मिल पाईं।

इस बात से व्यथित शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने 600 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश जारी कर दिया है। अपनी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए बंशीधर तिवारी ने अपना भी वेतन रोकने के आदेश दे दिए हैं। शिक्षा महानिदेशक ने गर्मी की छुट्टियों में भी बच्चों तक किताबें पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।


हालांकि कुछ दिनों पहले हुई विभागीय बैठक में अधिकारियों ने किताबों के वितरण के संबंध में जो जानकारी दी थी उसके मुताबिक अधिकतर बच्चों को किताबें बंट चुकी हैं।