शिंदे को मानने के बहाने पहुंचे 2 विधायक इस तरह वहीं के हो कर रह गए, शिव सेना के 39 गए हाथ से

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी इसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन होता दिख रहा है शिवसेना की बागी एकनाथ शिंदे शिव सेना के 39 विधायकों को अपने पाले में कर चुके हैं l जिससे उनके खिलाफ दलबदल की कार्रवाई कोई असर नहीं डाल सकती हैl

शिवसेना के 2 और विधायक शिंदे के पाले में चले गए हैं जिसके बाद अब शिंदे के पांच शिवसेना के कुल 39 विधायक हो गए हैं दो विधायक दिलीप टांडे और भास्कर जाधव भी शिवसेना के चुंगल से निकलकर शिंदे के कैंपों में पहुंच गए हैंl

इन विधायकों ने शिवसेना विश्वास में लेकर यह कहा कि वह शिंदे को वापस लाना के लिए आएंगे l क्योंकि इससे पहले उद्धव ठाकरे ने शिंदे से वापस आने का आग्रह किया था जिसके बाद इन दोनों विधायकों ने ने शिवसेना को विश्वास में लेकर शिंदे को मना कर लाने की बात कहीl जिससे शिवसेना ने उन्हें जाने को कहाl यह दोनों विधायक शिंदे के कैम्प में जाकर वही के रह गए l

शिवसेना के पास अब कुल मिलाकर 17 विधायक ही रह गए हैं इनमें से भी कई विधायक खिस कने की तैयारी में हैl वहीं निर्दलीयों को मिलाकर शिंदे के पास 53 की संख्या पहुंच गई है l

इसके अलावा शिंदे ने विधानसभा उपाध्यक्ष और राज्यपाल को एक 53 विधायकों की सूची भेजी है जिसमें कहा गया है सरकार अब अल्पमत में है l वहीं भाजपा अभी मैदान में नहीं आई है लेकिन पर्दे के पीछे से ऐसा लग रहा है कि शीघ्र ही गठबंधन की सरकार फिर से सत्तारूढ़ हो जाएगी l सूत्रों के अनुसार सोशल मीडिया में यह खबर भी वायरल हो रही है कि शिंदे के पीए एवं उसके कामकाज देखने वाले सचिन जोशी को कुछ दिन पूर्व इड़ी के कुछ अधिकारियो ने उनके काम कॉज के बारे मे पूछ ताछ क़ी लिए जिसके बाद शिंदे ने यह सारी योजना तैयार क़ी l