Baaghi 4 Trailer: बागी 4 के ट्रेलर ने उड़ाए होश!, खलनायक बन संजय दत्त ने जीता दिल

Ad
ख़बर शेयर करें

baaghi 4 trailer out

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बागी 4 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की इस फ्रेंचाइजी में उनके एक्शन अवतार को काफी पसंद किया जाता है। इसी के चलते बाकी फिल्मों से इस बार का एक्शन और भी ज्यादा खतरनाक होने वाला है।

बागी 4 को इस साल की सबसे बड़ी एक्शन सागा मूवी माना जा रहा है। साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म को निर्मित किया है।

बागी 4 का ट्रेलर हुआ रिलीज Baaghi 4 Trailer Out

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में एक डायलॉग है, “एक बागी ने रोमियो, रांझा और मजनू सबको फेल कर दिया।” 3 मिनट 41 सेकंड के इस ट्रेलर को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

ट्रेलर में दिखाया गया है कि जिसे टाइगर सच मान रहे हैं वो असल में उनका वहम है। उसे कहा जाता है कि अलीशा नाम की कोई लड़की नहीं है। ट्रेलर के हर सीन में एक्शन है। तो वहीं इस फिल्म में संजय दत्त खलनायिक की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में टाइगर और संजय के अलावा हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी फुल एक्शन मोड में नजर आ रही है। टाइगर श्रॉफ के कुछ सीन्स आपको फिल्म एनिमल की याद दिला देंगे।

बागी 4 की कहानी?

फिल्म की कहानी में एक बागी है जिसका किरदार टाइगर श्रॉफ निभा रहे हैं। वो अपनी प्रेमिका के बारे में सच जानना चाहते है जिसके लिए वो किसी भी हद तक गुजरने के लिए तैयार है। वो जिस लड़की से प्यार करता है उसकी जान चली गई। हालांकि उसे बताया जाता है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। ये सिर्फ एक वहम है। सच क्या है और झूठ क्या है, इसी बात का पता टाइगर फिल्म में लगाते है।

कब रिलीज हो रही फिल्म?

बता दें कि फिल्म बागी पांच सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगा। इस फिल्म ए हर्षा ने डायरेक्ट किया है।