काठगोदाम में घास काटने गई महिला को बाघ ने बनाया अपना शिकार
राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में वन्यजीव संघर्ष रुकने का नाम नहीं ले रहा है जिसकी वजह से लगातार वन्य जीव आबादी वाले क्षेत्रों में आकर इंसानों के ऊपर हमला करते रहते हैं जिसकी वजह से काफी नुकसान और लोगों के बीच डर का माहौल बन जाता है इसी क्रम में एक बड़ी खबर हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र से सामने आ रही है यहां पर एक बाघ ने महिला के ऊपर हमला कर दिया बता दे कि मामला यहां के भदयूनी गांव का है, जहां 62 वर्षीय महिला जानवरों के लिए घास काटने के लिए गई थी, ऐसे में घात लगाए बैठे बाघ ने महिला पर हमला कर दिया, जिसमें महिला की मौत हो गई है। वही वन विभाग को घटना की सूचना दे दी गई है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें