यहां दी बम से उडाने की की धमकी पर्यटकों की एंट्री पर लगी रोक
आए दिन आतंकवादियों के मेल फोन के जरिए बम से उड़ने की धमकी मिलती है धमकी यहां भी मेल के जरिए बम से उड़ने की धमकी दी है जिससे यहाँ की पुलिस अलर्ट हो गई और जांच में जुट गई
कोलकाता पुलिस को शुक्रवार को टेरराइजर 111 ग्रुप की तरफ से एक ईमेल भेजा गया, जिसमें भारतीय संग्रहालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। ईमेल देखने के बाद बम स्कॉड तुरंत मौके पर पहुंची और एक सप्ताह के लिए वहां पर्यटकों की एंट्री पर रोक लगा दिया गया।
पिछले कुछ दिनों से भारत के कई क्षेत्रों को बम से जुड़ी धमकियां दी गई है और ज्यादातर धमकियां फर्जी ही निकली। बंगलूरू में इसी तरह की धमकियों के कारण एक दिन तक सभी स्कूलों को बंद रखा गया था। एक संदिग्ध व्यक्ति ने कर्नाटक के राजभवन को बम से उड़ाने की धमकी थी। हालांकि, गिरफ्तारी के बाद व्यक्ति ने बताया कि उसने यह अपनी उत्सुकता बढ़ाने के लिए किया था।
हाल ही में उत्तर प्रदेश के आयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 22 जनवरी को राम मंदिर को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें