वन विभाग की टीम ने तेल के टैंकर से 400 टिन लीसा किया बरामद, चालक-परिचालक भेजे जेल
रामनगर। यहां पर लीसे की अवैध तस्करी को लेकर वन विभाग की टीम के द्वारा एक बड़ा भंडाफोड़ किया गया है जानकारी के अनुसार बता दें कि 400 टिन लिसा एक तेल टैंकर से वन विभाग की टीम ने बरामद किया है जिसके बाद टैंकर के चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया गया और टैंकर को सीज कर दिया गया है वन विभाग की टीम के द्वारा बरामद किए गए लिसे की कीमत लाखों में बताई जा रही है। बता दें कि रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत कोसी रेंज के वन कर्मियों की टीम ने पहाड़ से आ रहे एक तेल टैंकर की शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके अंदर छुपा कर रखे गए 400 टिन लीसे को बरामद किया।
लीसे की इतनी भारी संख्या में तस्करी का खुलासा होने पर वन विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में रेंजर ललित जोशी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और टैंकर को कब्जे में ले लिया।पूछताछ में चालक ने अपना नाम लमगड़ा गांव जिला अल्मोड़ा निवासी हरीश सिंह व परिचालक ने संतोष सिंह बताया। दोनों ने बताया कि लीसे के टीन अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट से भरकर रुद्रपुर एक फैक्ट्री में भेजे जा रहे थे।उन्होंने बताया कि रानीखेत तक टैंकर को कोई दूसरा चालक चलाकर लाया था। वन विभाग की टीम के द्वारा चालक और परिचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें