छतीसगढ़ का सस्पेंस खत्म, इन्हें मिली कमान

ख़बर शेयर करें


काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार भाजपा ने छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री का एलान कर दिया।
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्री को लेकर बना सस्पेंस खत्म हो गया है। भाजपा विधायक दल की बैठक में रविवार को आदिवासी नेता विष्णु देव साय के नाम पर सहमति बन गई। उनके नाम का ऐलान होते रायपुर के भाजपा कार्यालय में जश्न शुरू हो गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल की धुनों पर नाचकर और मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। माना जा रहा है कि पार्टी ने साय की विनम्रता और पार्टी के प्रति उनके समर्पण की वजह से इस नाम से नवाजा है।
विदित हो कि छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बने विष्णु देव साय आदिवासी समाज के बड़े नेता माने जाते हैं। वे 3 बार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, 4 बार सांसद, 2 बार विधायक और केंद्रीय मंत्री रहे हैं। वे संघ से जुड़े भाजपा के बड़े आदिवासी नेताओं में शुमार हैं। आदिवासी समाज में उनका बड़ा कद माना जाता है। वे आरएसएस से जुड़े रहे हैं और राज्य में पार्टी की जड़े मजबूत करने में उनका काफी योगदान रहा है। साथ ही व्यवहार में विनम्र और कार्यकर्ताओं के साथ बढ़िया तालमेल, ये सब बातें उनके हक में रही, जिसके चलते पार्टी नेतृत्व ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया।

Ad
Ad