ड़ेढ महीने बाद भी घोषित नहीं हुआ गन्ने का समर्थन मूल्य, किसानों ने किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें

ड़ेढ महीने बाद भी गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित ना होने पर किसान आंदोलन की राह पर चल पड़े हैं। किसानों ने शुगर मिल गेट पर एक सात जमा होकर धरना प्रदर्शन किया।

Ad
Ad

गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित ना होने से किसान परेशान
डोईवाला शुगर मिल के पेराई सत्र को चले डेढ माह बीत गया है। लेकिन अभी तक सरकार द्वारा गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया गया है। लेकिन अब किसानों का सब्र का बांध टूटने लगा है। भारतीय किसान यूनियन टिकट गुट से जुड़े सैकड़ो किसान सोमवार को शुगर मिल गेट पर इकट्ठा हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

सरकार ने किसानों को किया गुमराह
किसानों ने ड़ेढ माह बीत जाने के बाद भी गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित ना करने पर भारी नाराजगी जताई। यूनियन से जुड़े किसानों का कहना है कि सरकार ने किसानों को गुमराह किया हुआ है। सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही है किसानों का कहना है कि विगत वर्ष गन्ने का समर्थन मूल्य 345 व 355 था लेकिन इस बार किसान 500 रुपये गन्ने के समर्थन मूल्य की बात कर रहे हैं ।