विभिन्न थानों /चौकियों में तैनात के उप निरीक्षकों को एसएसपी ने किया तबादला

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

नैनीताल जिले की तेज तरार एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने अपनी कार्यशैली और तेजी बनाने के लिए विभिन्न चौकिया और थानों में तैनात को उपनिरीक्षकों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में तबादला कर दिया है तथा इन चौकिया और थानों में अब अन्य उपनिरीक्षकों को जगह मिलने की संभावना है

दरसल विभिन्न चौकिया और थानों से बड़ी मात्रा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में तबादले करने से चौकी और थानों में नए अधिकारियों को काम करने का मौका मिलेगा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तबादले किए गए यह उपनिरीक्षक काफी समय से इन थाने और चौकियों में तैनात थे ।पुलिस कार्य प्रणाली को दुरुस्त बनाने के लिए नए उपनिरिषको को तैनात किए जाने की संभावना है

प्रहलाद नारायण मीणा(I.P.S) एस०एस०पी० नैनीताल द्वारा निम्नलिखित उपनिरीक्षक  नागरिक पुलिस के स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थानों पर किए गए हैं:-

  1. उ०नि० रविन्द्र सिंह–प्रभारी चौकी हीरानगर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।

उ०नि० प्रकाश पोखरियाल–प्रभारी चौकी मंगल पडाव से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।
3.म०उ०नि० मंजू ज्याला–कोतवाली हल्द्वानी से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।

  1. उ०नि० मनोज कुमार यादव–थाना बनभूलपुरा से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।
    5.उ०नि० प्रमोद पाठक–थानाध्यक्ष मुखानी से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।
  2. उ०नि०  संजीत कुमार राठौर–प्रभारी चौकी आरटीओ से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।

उ०नि० महेश चंद्र जोशी–थानाध्यक्ष बेतालघाट से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।

  1. उ०नि० भगवान सिंह महर–थानाध्यक्ष चोरगलिया से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।
    9.उ०नि० नंदन सिंह रावत–थानाध्यक्ष कालाढूंगी से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।
    10.उ०नि० गगनदीप सिंह–थाना कालाढूंगी से कोतवाली भवाली।

उ०नि० दीपक कुमार बिष्ट 1–व0उप0नि0 कोतवाली मल्लीताल से व0उप0नि0 द्वितीय कोतवाली लालकुआं।

  1. उ०नि० भुवन चंद्र जोशी–थाना भीमताल से  कोतवाली रामनगर।
    13.उ०नि० नरेश चंद्र पंत–चौकी हाईकोर्ट से  कोतवाली हल्द्वानी।