हेड कांस्टेबल का बेटा है दाऊद इब्राहिम, 7 भाई और 4 बहनों में पांच की हुई मौत, जानें कहा रहता है परिवार

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

एक तरफ दाऊद इब्राहिम को जहर देने की खबरें है, कुछ का दावा है कि उसकी मौत भी हो चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ छोटा शकील ने दावा किया है कि वो 1000 फीसदी ठीक है। हालांकि इस बात पर कितनी सच्चाई है इस पर भी पर्दा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि केवल दाउद ही बड़ा अंडरवर्ल्ड डॉन नहीं हैं बल्कि उसके पूरे परिवार में कई और भी किसी आतंक से कम नहीं है। आइये जानते हैं कौन- कौन है दाऊद के परिवार में।

दाऊद का जन्म महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में हुआ था। उसके पिता इब्राहिम कासकर मुंबई पुलिस में हेड कांस्टेबल थे। दाऊद की मां अमीना एक घरेलु महिला थी। दाऊद के सात भाई और चार बहनें हैं।

दाऊद इब्राहिम के भाईयों के नाम
सबीर इब्राहिम कासकर

नूरा इब्राहिम कासकर

मस्तकीन इब्राहिम कासकर

इकबाल कासकर

अनीस इब्राहिम

मोहम्मद हुमायूं इब्राहिम कासकर

दाऊद के भाई सबीर और नूरा की हुई मौत
दाऊद के भाई सबीर इब्राहिम कासकर की 1993-84 में मौत हो चुकी है। सबीर के परिवार में पत्नी शहनाज है। उसके दो बच्चे सिराज और शहजाया है। सिराज की कोरोना के दौरान पाकिस्तान में मौत हो गई थी जबकि उसकी बहन शहजाया और उसका शौहर मोज्जम खान एस्टेट एजेंट है। वहीं दाऊद के भाई नूरा इब्राहिम कासकर की भी पाकिस्तान में मौत हो चुकी है। उसकी पत्नी शफीका की भी मौत हो चुकी है।

भाई इकबाल कासकर ठाणे जेल में बंद
वहीं दाऊद का भाई इकबाल कासकर ठाणे जेल में बंद है। उसकी पत्नी रिजवाना अपनी बेटी अयमान और हफीसा के साथ दुबई में रहती है। इकबाल और रिजवाना के दो और बच्चे हैं, बेटा रिजवान जो अभी मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद है। इसके अलावा बेटी जारा जो स्पेन में रहती है।

अनीस इब्राहिम
वहीं दाऊद का भाई अनीस इब्राहिम अपनी पत्नी तहसीन के साथ पाकिस्तान में रहता है। उसके 5 बच्चे हैं। तीन बेटियां और दो बेटे हैं। बेटियों का नाम शमीम, यास्मिन और आना है। जबकि बेटे का नाम इब्राहिम और मेहरान है।

मस्तकीन इब्राहिम कासकर
वहीं दाऊद का ये भाई मस्तकीन की पत्मी का नाम सीमा है। इनकी दो बेटियां है शेहर और अमीना। शेहर की शादी लखनऊ में हुई है जबकि अमीना दुबई में वकालत करती है। मस्तकीन के दो बेटे ओवैस और हमजा हैं।

मोहम्मद हुमायूं इब्राहिम कासकर
वहीं दाऊद के भाई मोहम्मद हुमायूं इब्राहिम कासकर की 4-5 साल पहले मौत हो चुकी है। इसके परिवार में पत्नी शाहीन और बेटियां मारिया और समाया है। दोनों बेटियां कराची में रहती हैं।

दाऊद की चार बहनें
दाउद की चार बहनें हैं। फरजाना तुंगेकर, हसीना पारकर, मुमताज शेख और सईदा पारकर। कहा जाता है कि दाऊद के दुबई भागने के बाद उसका कारोबार बहनोई इब्राहिम पारकर संभालने लगा थाष लेकिन अरूण गवली गैंग के गुर्गों ने उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद दाऊद की बहन हसीना पारकर ने ये कारोबार संभाला। हसीना को दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो चुकी है। हसीना के दो बच्चे हैं दानिश और अलीशाह और दो बेटियां कुशाया और उमेरा हैं। वहीं दाऊद की बहन फरजाना की भी मौत हो चुकी है। दाऊद की तीसरी बहन साईदा की शादी हसन मियां से हुई थी। इनके चार बच्चे हैं। नजमा, पिंकी, साजिद और समीर।

Dawood Ibrahim’s
हेड कांस्टेबल का बेटा है दाऊद इब्राहिम, 7 भाई और 4 बहनों में पांच की हुई मौत, जानें कहा रहता है परिवार
दाऊद की कितनी पत्नियां
वहीं दाऊद ने दो शादियां कर रखी है। उसकी पहली पत्नी महजबीन है। जिससे दाऊद के दो बेटियां और एक बेटा है। दाऊद की सबसे बड़ी बेटी महरूख की शादी 2006 में पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे से हुई है। दाऊद की दूसरी बेटी महरीन की शादी साल 2010 में अमेरिका के एक कारोबारी के बेटे अयूब से हुई है। दाऊद का बेटा मोइन नवाज है। मोइन की शादी कराची में लंदन के कारोबारी की बेटी सानिया से हुई है। वहीं दाऊद ने दूसरी शादी पाकिस्तानी पठान से की है।