कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता ने की यहां पर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

ख़बर शेयर करें


मणिपुर में चल रही हिंसा को लेकर कांग्रेस वरिष्ठ नेता शशि थरुर ने भाजपा पर निशाना साधा है। वहीं उन्होनें राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।

Ad
Ad


कांग्रेस वरिष्ठ नेता शशि थरुर ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि “मणिपुर हिंसा को देखते हुए अब लोगों को खुद से पूछना चाहिए कि उनसे जिस सुशासन का वादा किया गया था, उसका क्या हुआ?”

वहीं उन्होंने आगे कहा- “मणिपुर की जनता भाजपा को सत्ता में लाने के एक साल बाद ही विश्वासघात महसूस कर रही है। यहां राष्ट्रपति शासन का समय है, क्योंकि राज्य सरकार इन परिस्थितियों के लिए फिलहाल तैयार नहीं है।”

हिंसा में 55 लोगों की हुई मौत
बता दें किमणिपुर में चल रही ये हिंसा मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति श्रेणी में शामिल करने के प्रस्ताव पर शुरू हुई थी। इस हिंसा के दौरान मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 55 के करीब हो गई । हिंसाग्रस्त क्षेत्रों से स्थानीय लोगों को बाहर निकालकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

राज्य में रात का कर्फ्यू जारी
सरकार ने राज्य में रात का कर्फ्यू लगाया है और मोबाइल इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी है। हालांकि, इन सब के बीच रविवार को सरकार ने स्थानीय लोगों को कुछ समय के लिए छूट दी है जिससे की वे अपनी जरूरत की सामान खरीदने के लिए घरों से बाहर निकल सके।