ससुरालियों ने बेटी को नहीं भेजा दमाद के साथ, तो ससुर की बाइक में दमाद में लगाई आग
कई ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जहां पर ससुराली और दमाद के बीच में जमकर बहस बाजी या फिर तनातनी हो जाती है लेकिन इस समय राजधानी देहरादून के विकास नगर क्षेत्र से एक अनोखा मामला सामने आ रहा है जहाँ एक दामाद ने पहले तो ससुराल में खड़ी बाइक पर आग लगा दी फिर असलहा लहराते हुई कई राउंड फायरिंग कर दी। इसके पीछे कारण ये था कि ससुरालियों ने उसकी पत्नी को उसके साथ नहीं भेजा। ससुरालियों ने इसकी शिकायत पुलिस में की। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार विकासनगर के बाबूगढ़ स्थित अजीतनगर बस्ती में जामतूदास अपने परिवार के साथ रहते हैं। गत दिवस रात को घर आए दामाद और उसके भाई ने जमकर हंगामा काटा। जिसके बाद आरोपियों ने बाहर खड़ी ससुर की बाइक पर तेल डालकर आग लगा दी। बाइक में लगी आग लगने से परिवार में अफरा-तफरी मच गई। ससुराल पक्ष का आरोप है कि दामाद और उसके भाई ने हमला करने की नीयत से घर के बाहर कई राउंड फायरिंग भी की। इसके बाद ससुराल पक्ष ने पुलिस से शिकायत कर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। ससुराल पक्ष ने बताया कि पूर्व में भी दामाद के विरुद्ध पुलिस में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है।बताया जा रहा है कि दामाद आपराधिक प्रवृत्ति का है। पीड़ित ससुराल पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी सुंदर पाल और उसके भाई कुलदीप पुत्र करण सिंह निवासी शीतलगढ़-शामली के विरुद्ध विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वर्ष 2009 में जामतूदास की पुत्री का विवाह सुंदरलाल निवासी शामली के साथ हुआ था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें