हरदा के बुलाने पर आया व्यक्ति और कहा मैं बीजेपी वाला हूं,सभी की छुटी हँसी
राज्य में आज पीएम मोदी केदारनाथ दौरे पर थे वही दूसरी और हरीश रावत हरिद्वार के दक्षिणेश्वर मंदिर में जलाभिषेक करेंगे और कांग्रेस सभी जिलों में 12-12 शिवालयों में जलाभिषेक करेगी। इसी के तहत आज हरीश रावत ने हरिद्वार के दक्षेश्वर मंदिर में जलाभिषेक किया। इसी के साथ हरीश रावत अपना आज का दिन किसानों का समर्पित करेंगे।बता दें कि जलाभिषेक करके जैसे ही हरदा बाहर निकले बाहर उनके समर्थकों की भीड़ लगी हुई थी। अधिकतर महिलाएं थी जिन्होंने हरदा के साथ जमकर फोटो खिंचवाई।बता दें कि पंजाब से आए लोगों ने हरीश रावत के साथ जमकर सेल्फी भी ली। इस दौरान वहां पंजाब से आया एक व्यक्ति भी सेल्फी खिंचवाने आया जो की पहले झिझक रहा था लेकिन हरदा के बुलाने पर वो भी सेल्फी खिंचाने आए और आते ही कहा कि मैं बीजेपी वाला हूं.
ये सुनकर हरीश रावत समेत वहां मौजूद सभी की हंसी छूट गई। आगे व्यक्ति ने कहा कि सभी महिलाएं कांग्रेस वाली हैं लेकिन मैं अकेला बीजेपी वाला हूं।वहीं इस दौरान हरीश रावत के साथ आए समर्थक ने कहा कि उत्तराखंड में हरीश रावत चाहिए.इससे ज्यादा काम कोई नहीं कर सकता है जिस पर सबने हामी भरी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें