नए साल पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी करवाई

ख़बर शेयर करें

Skt.com 31st और नए साल पर प्रशासन में शराब पीने वाले हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कमर कस ली है जो हंगामा करेंगे उनको अपनी रात जेल में काटनी पड़ेगी

Ad
Ad

शहर में पुराने साल की विदाई और नए साल के आगमन पर जश्न की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शहर में देर रात तक डीजे की धुन पर झूमने के लिए जगह-जगह डीजे की बुकिंग कर ली गई है। 31 दिसंबर की शाम से शहर में जश्न की शुरुआत हो जाएगी। रात 12 बजे नए साल के आगमन से लेकर देर रात तक जश्न जारी रहेगा। पुलिस ने भी जश्न के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए विशेष योजना बना ली है। पुलिस की नजर खासतौर पर हुड़दंगियों पर रहेगी, जो शराब के नशे में हुड़दंग मचा सकते हैं।

ज्वालापुर कोतवाली, रानीपुर, नगर कोतवाली, कनखल, रुड़की, मंगलौर, भगवानपुर थाना क्षेत्र सहित सभी इलाकों में प्रमुख चौराहों के साथ ही हाईवे पर भी पुलिसकर्मी निगरानी रखेंगे। नशे की तस्करी रोकने के लिए जगह-जगह चेकिंग की जाएगी। पुलिस ने अपील की है कि कोई भी संदिग्ध चीज या व्यक्ति देखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।

Iएल्कोमीटर से होगी चेकिंगI

शहर में विभिन्न स्थानों पर पुलिस टीमें एल्कोमीटर से भी चेकिंग करेंगी। क्षेत्राधिकारियों के साथ ही थाना-कोतवाली प्रभारी निगरानी रखेंगे। पुलिसकर्मी अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त करेंगे। पुलिस का ज्यादा जोर शराब पीकर वाहन चलाने वालों को पकड़ने पर रहेगा।