अब राष्ट्रीय हिंदू संघ करेगा उत्तराखंड में महापंचायत, तारीख और समय का नहीं किया ऐलान

ख़बर शेयर करें

देवभूमि में लव जिहाद और लैंड जिहाद का मामला गरमाता जा रहा है। पुरोला में माहौल थोड़ा ही शांत हुआ था कि एक बार फिर से राष्ट्रीय हिंदू संघ ने महापंचायत का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन के सामने एक बार फिर से कानून-व्यवस्था को लागू करने की चुनौती खड़ी हो गई है।

Ad
Ad


राष्ट्रीय हिंदू संघ ने किया महापंचायत का ऐलान
पुरोला में नाबालिग लड़की को भगाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में हिंदू संगठनों और मुस्लिम संगठनों के महापंचायत के ऐलान के बाद प्रशासन ने धारा 144 लागू की थी। जिसके बाद हालात सामान्य होने के बाद उसे हटा दिया गया था और समुदाय विशेष की दुकानों को 23 दिन बाद खुलवाया गया था।

लेकिन एक बार फिर से राष्ट्रीय हिंदू संघ के महापंचायत के ऐलान के बाद अब एक बार फिर से माहौल गरमाने की आशंका है। राष्ट्रीय हिंदू संघ ने महापंचायत करने की बात कही है। हालांकि इसके लिए तारीख और समय नहीं बताया गया है।

तारीख और समय नहीं बताया
राष्ट्रीय हिंदू संघ ने सोमवार को हुई संगठन की बैठक में ये फैसला लिया है। जिसमें उन्होंने अभी महापंचायत की तारीख और समय दोनों का ऐलान नहीं कियाहै।

जिसके बाद ये सरकार के लिए चिंता का विषय है। इसके साथ ही पुलिस के लिए कानून व्यवस्था को बनाए रखना और शांति बहाल करना मुश्किल हो सकता है।

ये था पुरोला का पूरा मामला
उत्तरकाशी के पुरोला में 26 मई को नाबालिग लड़की को भगाने की घटना सामने आई थी। जिसके बाद इलाके से समुदाय विशेष के लोगों को पुरोला छोड़ जाने को कहा गया।

जिसके बाद 15 से ज्यादा समुदाय विशेष के लोगों ने दुकानें खाली कर दी थी। लेकिन प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए धारा 144 लगाते हुए हालात को काबू में कर लिया था। जिसके बाद 23 दिन बाद समुदाय विशेष के लोगों की दुकानें खोली गई।