रामनगर के इस इलाके में युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,पढे खबर

ख़बर शेयर करें

आज के समय में इंसान की जिंदगी की कीमत पैसों के आगे कुछ नहीं बची है क्योंकि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में जिस प्रकार से इंसान पैसों के लिए हर रोज भागदौड़ करता है लेकिन कई बार इंसान की जिंदगी में परेशानी आने पर वह किसी से पैसे उधार ले लेता है लेकिन कुछ लोग पैसे वापस नहीं कर पाने की वजह से आवेश में आकर दूसरे व्यक्ति को जान से मार देते हैं एक ऐसा ही मामला रामनगर के माल धन चोड़ क्षेत्र का सामने आना है यहां पर महज ₹100 की वजह से एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति की जान ले ली बता दें कि गत दिवस को ग्राम मालधन चौड क्षेत्र में हुई युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

Ad
Ad

19 नवंबर को मालधन चौड क्षेत्र पुल के समीप एक खेत में एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था जिसकी शिनाख्त अर्जुन सिंह निवासी कुंभगडार के रूप में हुई थी इस मामले में पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में पुलिस ने अमन उर्फ मुल्ला निवासी मालधन नंबर 3 को गिरफ्तार किया है उन्होंने बताया कि 19 तारीख को मृतक अर्जुन सिंह व आरोपी अमन दोनों ने साथ में बैठकर शराब पी थी

उन्होंने बताया कि करीब 10 – 12 दिन पहले आरोपी अमन ने मृतक अर्जुन को ₹100 उधार दिए थे तथा आरोपी ने अमृतसर से जब अपने उधारी के पैसे मांगे तो उसने देने के लिए मना कर दिया इसी बात को लेकर दोनों के बीच गाली गलौज शुरू हो गई जिसके बाद अमन अर्जुन के गले में पड़ी ट्राई से उसका गला घोट कर हत्या कर दी घटना का खुलासा करने में गांव में पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे से पुलिस को काफी मदद मिली घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट 5 हजार रुपए नगद इनाम देने की घोषणा की है वही पुलिस द्वारा आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई।