खूनी संघर्ष में बदला दो पक्षों का मामूली विवाद

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

कई बार ऐसे मामले सामने आए थे जिसमें मामूली सी बात पर लड़ाई कितनी बढ़ जाती है कि लाठी-डंडे तक जल जाते हैं और जिसके बाद मामला पुलिस के पास तक पहुंच जाता है बता दें कि ऐसा ही मामला हरिद्वार जिले के मंगलोर इलाके से सामने आ रहा है यहां पर मंगलोर कोतवाली क्षेत्र के हथियातल गांव में दो पक्षों के बीच मामूली विवाद को लेकर कहासुनी हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि मामूली सी कहासुनी खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई।

बता दें कि इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले और उसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव भी हुए। दोनों पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। खूनी संघर्ष की सूचना पर मौके पर पहुंची मंगलौर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली में प्रशिक्षु सीओ ओशिन जोशी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गई है। तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। घायलों का इलाज जारी है। दोनों पक्ष के लोगों से पूछताछ की जा रही है कि आखिर इस विवाद का कारण क्या है।