दूध उत्पादकों ने लगाया संघ के ऊपर अनदेखी और धांधली का आरोप
राज्य में दूध उत्पादकों ने दुग्ध संघ पर धांधली करने का आरोप लगाया है बता दें कि खटीमा दुग्ध संघ पर अनदेखी का एक बार फिर से आरोप लगा है।एक माह बीत जाने पर वसा और एसएनएफ पर धांधली पर कोई कार्यवाही ना किये जाने से दुग्ध उत्पादकों में निराशा और नाराजगी है। 15 जून को मामले के खुलासे के बाद आनन फानन में अधिकारियों ने जांच के आदेश तो दे दिये मगर अभी तक कोई कार्यवाही ना होने से दुग्ध उत्पादकों ने संघ पर घोटाले को छुपाने का आरोप लगाया। शांतिनगर के डेरी सचिव गोपाल दत्त जोशी ने पिछले 2 साल से किये गए घोटालो के पैसे अभी तक न मिलने के आरोप लगाए और कहा की उनके द्वारा कई बार डेरी के अधिकारियों को फोन कर इस पर कार्यवाही की जानकारी लेनी चाही मगर किसी के द्वारा उनका फोन नहीं उठाया गया।
जिससे दुग्ध उत्पादकों में संघ के लिये रोष बड़ गया। जिसके बाद पत्रकारों ने खटीमा दुग्ध संघ के अध्यक्ष अर्जुन सिंह रौतेला और जी•एम संजय डिमरी से फोन पर वार्ता की जिसमें उनके द्वारा संतोष जनक जवाब नहीं मिला। जिसके बाद गोपाल दत्त जोशी ने चेतावनी देते हुवे कहा कि अगर उनकी डेरी का पैसा जल्द से जल्द वापिस नहीं किया तो वह खटीमा दुग्ध संघ के अंदर आत्म दाह कर देंगे।
मौके पर डेरी अध्यक्ष विमल कांडपाल, सचिव गोपाल जोशी, गोविंद जोशी, भूपाल रौतेला, कैलाश पांडेय, सुनीता देवी, नंदी देवी, दीपा देवी, कमला देवी, देवकी देवी आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें