हाईकमान से मिली प्रीतम सिंह को बड़ी जिम्मेदारी, इस जगह चुनाव में निभाएंगे अहम भूमिका
उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह को हाईकमान की ओर से अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी जोरों शोरों पर हैं। जिसे लेकर प्रीतम सिंह को छत्तीसगढ़ का सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया है।
हाईकमान से मिली बड़ी जिम्मेदारी
हाईकमान से मिली जिम्मेदारी के बाद प्रीतम सिंह का कद बढ़ गया है। बता दें प्रीतम सिंह चकराता विधानसभा से छठी बार विधायक हैं। इसके अलावा पूर्व में वे नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
तीखी प्रतिक्रिया के चलते अकसर वो सुर्खियों में बने रहते हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर प्रीतम सिंह को सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किए जाने से साफ हो गया है कि अब हाईकमान से उनकी नज़दीकियां और बढ़ जाएंगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें


रामनगर से हो गया अपहरण, डायल 112 पर मिली सूचना , गाड़ी एवम 08 लोगों की कर दी धरपकड़
हल्द्वानी में 15 नवम्बर तक कई इलाकों में बिजली कटौती, जानें कौन-कौन से क्षेत्र होंगे प्रभावित और क्या है वजह