फेसबुक पर हुआ प्यार ,की शादी, नगदी जेवरात युवती हुई लेकर फरार

ख़बर शेयर करें

राज्य में अब तक कई ऐसे मामले सामने आ गए हैं जिसमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लड़कों को लड़कियों के द्वारा प्यार के झूटा जाल में फंसा कर शादी कर ली जाती है जिसके बाद युवती अचानक एक दिन घर से नगदी और जेवरात लेकर फरार हो जाती है क्योंकि एक ऐसा ही मामला उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर इलाके से सामने आ रहा है जहां पर एक विवाहित महिला ने युवक को फेसबुक से प्यार का झांसा देकर शादी कर ली फिर क्या महिला ने एक दिन अचानक घर से नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गई । न्यायालय के आदेश के बाद पूरे मामले में बाजपुर पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया ।बताया जा रहा है कि उधम सिंह नगर बाजपुर हुलसनगंज निवासी सुखविंदर सिंह की पंजाब की होशियारपुर की गुरिंदर कौर महिला से फेसबुक पर बातचीत के दौरान प्यार परवान चढ़ा तो युवक ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। इसके बाद महिला बाजपुर आई और अपनी शादी की बात छुपाते हुए युवक से विवाह कर लिया। एक दिन महिला घर में रखी 50 हजार रुपये की नकदी व लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गई।गुरिंदर कौर पंजाब से बाजपुर आ गई और सिक्ख रीति रिवाज से 21 नवंबर 2020 को बाजपुर में विवाह कर लिया। 14 दिसंबर 2020 को रजिस्ट्रार कार्यालय बाजपुर में विवाह का रजिस्ट्रेशन कराया गया। आरोप है कि 22 जनवरी 2021 को रात गुरिंदर कौर चार तोला सोने के जेवरात चैन, अंगूठी, दो चूडिय़ां व 50 हजार रुपये की नकदी लेकर बिना बताए फरार हो गई। फोन पर संपर्क किया तो वह बंद आया। इसके बाद युवक खोजबीन करते हुए गुरिंदर कौर के पते पर पंजाब पहुंच गया तो पता चला कि महिला पहले से ही शादीशुदा है। पूरे मामले में न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।

Ad
Ad