#Rich#भारत के अमीरों की सूची हुई जारी अदानी को इस ग्रुप के अध्यक्ष ने पछाड़कर पछाड़ प्राप्त किया पहला स्थान
भारत जहां आर्थिक रूप से मजबूत होता जा रहा है और अरबपतियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है उससे निश्चित रूप से आने वाले दशकों में भारत अमीरों का देश बनने के रास्ते पर चलने लगेगा फिलहाल सबसे बड़ी खबर यह है कि रिलायंस ग्रुप के अध्यक्ष मुकेश अंबानी अदानी ग्रुप के गौतम अडानी को पीछे छोड़ते हुए देश के सबसे बड़े अमीर व्यक्ति बन गए हैं गौतम अडानी जो इससे पहल नंबर एक पर थे वह आप दूसरे स्थान पर फिसल गए हैं वही सिरम इंस्टीट्यूट के संस्थापक साइप्रस एस पूनावाला तीसरे स्थान पर , कल के शिव नादर चौथे स्थान पर तथा हिंदूजा ग्रुप पांचवी स्थान पर खड़ा है
खबरो की माने तो हारून इंडिया और 360 वन वेल्थ ने आज 360 वन वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 जारी की है. यह भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की 12वीं सालाना रैंकिंग है. इस लिस्ट में गौतम अडानी की संपत्ति मुकेश अंबानी से काफी कम है, क्योंकि जनवरी के दौरान आई हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के कारण अडानी समूह की नेटवर्थ में काफी गिरावट आई थी.
कितनी बढ़ गई मुकेश अंबानी की संपत्ति
रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले दशक में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 150 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश किया, जो भारत में किसी भी अन्य निगम से ज्यादा है. इस अवधि के दौरान मुकेश अंबपनी की संपत्ति 2014 में 1,65,100 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023 में लगभग 8,08,700 करोड़ रुपये हो गई, जो चार गुना बढ़ोतरी दिखाता है.
दूसरे स्थान पर खिसके गौतम अडानी
रिपोर्ट के मुताबिक अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 474,800 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं. वहीं सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के संस्थापक साइरस एस पूनावाला भारत के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं और इनकी संपत्ति 2,78,500 करोड़ रुपये है.
शिव नादर के पास कितनी संपत्ति
एचसीएल के शिव नादर के पास 2,28,900 करोड़ रुपये की संपत्ति है और ये इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. इसके बाद गोपीचंद हिंदुजा और परिवार 1,76,500 करोड़ रुपये के साथ पांचवें स्थान पर है. सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के संस्थापक और नेता दिलीप सांघवी 1,64,300 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ छठे स्थान पर हैं.
टॉप 10 में और कौन-कौन शामिल
एलएन मित्तल और परिवार की संपत्ति 1,62,300 करोड़ रुपये, राधाकिशन दमानी 1,43,900 करोड़ रुपये, कुमार मंगलम बिड़ला एंड फैमिली 1,25,600 करोड़ रुपये और नीरज बजाज एंड फैमिली 1,20,700 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ टॉप 10 लिस्ट में शामिल हैं.
पांच सालों में बड़ी बढ़ोतरी
360 वन के सह-संस्थापक और 360 वन वेल्थ के संयुक्त सीईओ यतिन शाह ने कहा कि अब 1,319 व्यक्तियों के पास एक हजार करोड़ रुपये या उससे ज्यादा की संपत्ति है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में 76 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं लोगों की संपत्ति 109 करोड़ रुपये हो चुकी है, जो सिंगापुर, यूएई और सऊदी अरब की संयुक्त जीडीपी से ज्यादा है. उन्होंने कहा कि इस साल की सूची देश की बड़े उद्यमशीलता की भावना को उजागर करती है, जिसमें 64 फीसदी खुद के दम पर खड़े हुए हैं.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें