गुलदार ने मजदूरी कर वापस घर लौट रहे युवक को बनाया अपना शिकार

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

राज्य में गुलदार के द्वारा हमला करने की खबरें कम होने का नाम नहीं ले रही है और वन्यजीव संघर्ष दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है इसी क्रम में एक बड़ी खबर उत्तरकाशी से सामने आ रही है यहां पर डुंडा ब्लॉक के पैंथर गांव निवासी एक युवक को गुलदार ने शिकार बना लिया। युवक की मौत हो गई है। युवक की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है।गुलदार के हमले से गांव वाले दहशत में हैं और वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जनपद उत्तरकाशी के डुंडा ब्लॉक का पैंथर गांव निवासी मगन लाल (35) गत शाम गुलदार का शिकार हो गया।

पैंथर गांव के स्थानीय निवासी आलेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मगन लाल ब्रमखाल में मजदूरी करता था जो रोज शाम को अपने घर पैंथर के पास बदली गांव आता था।गत दिवस की शाम मगन लाल को घर लौटने में देर हो गई और स्वजनों ने सोचा कि काम में देर हो गई होगी तो शायद ब्रह्मखाल में रुक गया होगा। जब रविवार सुबह गांव के लोग ब्रमखाल गए तो रास्ते में मगन का शव देखा।ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना परिवार को दी गई। आलेंद्र ने बताया कि यमनोत्री हाइवे से गांव आने वाले रास्ते में मगन का शव मिला है, मृतक के गले में गुलदार के दांतों के निशान हैं।