आई0एन0सी0 की मान्यता मिलने पर खुशी से झूमा एमआईईटी परिवार
हल्द्वानी skt. कॉम।
आईएनसी मान्यता मिलने के बाद एम0आई0ई0टी0 कुमाऊ कॉलेज मे खुशी का माहौल है भारतीय नर्सिंग परिषद, नई दिल्ली द्वारा बी0एस-सी0 नर्सिंग और जी0एन0एम0 पाठ्यक्रमों के लिए मान्यता एमआईईटी को दी है। इस महत्वपूर्ण अवसर को कॉलेज के प्रबंधन, शिक्षकों और छात्रों ने हर्षोल्लास के साथ केक काटकर मनाया।
आईएमसी की मान्यता मिलने के बाद अब नर्सिंग के क्षेत्र में छात्रों को हल्द्वानी में ही डिप्लोमा डिग्री के कोर्स करने में आसानी हो जाएगी और उन्हें इधर-उधर जाक
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रबंध निदेशक डॉ. बी.एस. बिष्ट ने सभी शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारी के समर्पण और कड़ी मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘यह उपलब्धि हमारे सामूहिक प्रयासों का परिणाम है और यह हमारे लिए गर्व का क्षण है।‘‘
निदेशक डॉ. तरुण सक्सेना ने कहा, ‘‘डप्म्ज् ज्ञनउंवद गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और प्छब् की मंजूरी इस यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह हमें और भी ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करता है।‘‘
नर्सिंग विभाग की प्राचार्या प्रो0 ललिता बिष्ट ने शिक्षकों की सराहना की जिन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखा और प्रयोगशाला और क्लिनिकल प्रैक्टिस में उत्कृष्टता सुनिश्चित की। उन्होंने कहा, ‘‘यह मंजूरी हमारे शिक्षकों के अथक प्रयासों और गुणवत्ता पर ध्यान देने का परिणाम है।‘‘
उप-प्रधानाचार्या प्रोफेसर उषा पॉल ने कहा, ‘‘हम पहले से ही नर्सिंग के लिए आईएनसी की मंजूरी प्राप्त कर चुके हैं, और हमें फिर से नर्सिंग के लिए पुनः मंजूरी मिली है। यह हमारे प्रयासों की निरंतरता का प्रमाण है।‘‘
इस अवसर पर बी0एस-सी0 नर्सिंग के समन्वयक प्रियंका जोशी जी0एन0एम0 समन्वयक शेखर सुनथा,
ललिता ताकुली और अन्य वरिष्ठ शिक्षक प्रियंका, रेखी चैहान, रेनू भंडारी भी उपस्थित थे।
सभी ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए समर्पित संकाय, स्टाफ, छात्रों और अभिभावकों का धन्यवाद किया। यह उपलब्धि एम0आई0ई0टी0 कुमाऊँ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग शिक्षा प्रदान करने की प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है।
इस अवसर पर संस्थान के प्रबन्ध विभाग के विभागाध्यक्ष श्री तारा दत्त तिवारी, कम्प्यूटर साइंस की विभागाध्यक्ष श्रीमती हेमा नेगी, सहायक प्राध्यापक श्री मोहित सुयाल, श्रीमती पूजा जोशी, श्री चरनजीत, श्री विनोद बुढलाकोटी, श्री कृष्णा बेलवाल, श्री गोविन्द भट्ट, कु0 बबीता आदि उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें