असम से अरेस्ट हुए ISIS एजेंट को दून लेकर पहुंची NIA की टीम, परिजनों से भी हो चुकी है पूछताछ
असम से गिरफ्तार हुए आईएसआईएस एजेंट को एनआईए की टीम देहरादून लेकर पहुंची है। बता दें आईएसआईएस एजेंट हारिस फारुखी राजधानी देहरादून निवासी एक यूनानी हकीम का बेटा है। करीब 10 साल बाद हारिस फारुकी देहरादून आया है।
ISIS एजेंट को दून लेकर पहुंची NIA की टीम
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम हारिस फारूकी के परिजनों से भी पूछताछ कर चुकी है। बता दें आरोपी कई आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। हारिस देहरादून निवासी एक यूनानी हकीम का बेटा है। हालांकि स्थानीय इंटेलिजेंस और पुलिस के अनुसार वह बीते दस साल से देहरादून नहीं आया था।
असम से किया था ISIS एजेंट को अरेस्ट
केंद्रीय एजेंसी भी कई बार हारिस के बारे में जानकारी लेने के लिए देहरादून आ चुकी है। बता दें कि केंद्रीय एजेंसी ने असम में हारिस फारूकी को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया था। उसके दोस्त अनुराग ने कुछ दिन पहले ही इस्लाम धर्म अपनाया था। आरोपी हारिस फारूकी उर्फ हरीश अजमल फारुखी भारत में आईएसआईएस का प्रमुख है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें