आयरन की डोज लेने से 12 बच्चे बीमार, आनन-फानन में ले जाया गया अस्पताल

ख़बर शेयर करें



देहरादून के एक स्कूल में कैंप के दौरान आयरन फॉलिक एसिड की डोज लेने से 12 बच्चे बीमार हो गए। बच्चों के पेट में दर्द होने के कारण उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस घटना से बच्चों के अभिभावक परेशान हो गए।

Ad
Ad


देहरादून के एक स्कूल में कैंप के दौरान आयरन फॉलिक एसिड की डोज लेने से 12 बच्चे बीमार हो गए। हालांकि बच्चों को तबीयत अब ठीक है और उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया है। अस्पताल के इमरजेंसी इंचार्ज डॉक्टर मुकेश उपाध्याय का कहना है कि कैंप के माध्यम से बच्चों को आयरन फॉलिक एसिड की डोज दी गई थी। इसके बाद बच्चों में पेट दर्द, नोसिया, वोमिटिंग की शिकायत होने लगी। उन्होंने बताया कि अब सभी बच्चे स्टेबल हैं।

बच्चों में कोई मेजर लक्षण नहीं
डॉ मुकेश उपाध्याय ने बताया कि बच्चों में कोई मेजर लक्षण नहीं थे। ऐसे में सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार देकर डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अपने आप में दवा का कुछ ना कुछ साइड इफेक्ट जरूर होता है। कुछ लोगों में दवा की डोज लेने से साइड इफेक्ट होते हैं। जबकि कुछ लोगों में दवा के साइड इफेक्ट नहीं पाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान बच्चों को इंजेक्टेबल्स और ओआरएस का घोल पिलाया गया। इसके साथ ही घर के लिए भी बच्चों को दवाएं दे दी गई हैं।

पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा ने जाना बच्चों का हाल
बच्चों का हाल-चाल जानने के लिए पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि रेस्ट कैंप स्थित स्कूल में बच्चों को आज आयरन फॉलिक एसिड सिरप पिलाया गया। दवा की डोज लेते ही करीब एक दर्जन बच्चों में दवा रिएक्ट कर गई। ऐसे में बच्चों में उल्टी और बेचैनी जैसे लक्षण आने लगे। इसके बाद सभी बच्चों को अस्पताल लाया गया जहां प्रायमरी ट्रीटमेंट देकर सभी बच्चों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया