अंकित हत्या कांड का आईजी और एसएसपी ने किया संयुक्त रूप से चौंकाने वाला खुलासा, मास्टरमाइंड विषकन्या माही और उसके आशिक दीप को पुलिस ने यहां से किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

अंकित हत्याकांड में पुलिस ने प्रेमिका डॉली उर्फ माही और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड के बाद चार लोग फरार चल रहे थे। जबकि पुलिस सपेरे को गिरफ्तार कर चुकी है। अब अंकित हत्याकांड की मास्टर माइंड माही और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आज आईजी निलेश आनंद भरणे और एसएसपी पंकज भट्ट ने सयुक्त रूप से खुलासा किया। कारोबारी अंकित चौहान की हत्या माही ने नाग से कटवाकर की थी।

Ad
Ad

हत्याकांड के बाद वह पीलीभीत अपनी नौकरानी के घर पहुंची। जहां से उनके नेपाल भागने की ख़बर पुलिस को मिली थी। पुलिस की टीमें लगातार उनके पीछे लगी थी। पीलीभीत के बाद वह दिल्ली बस से गए थे। लेकिन मुख्य साजिशकर्ता माही और उसका आशिक दीप कांडपाल समेत अन्य आरोपी फरार हो गए थे, जिसके बाद आज दोनों को पुलिस ने रुद्रपुर से गिरफ्तार किया है।


पुलिस पूछताछ में माही ने बताया कि वह बरेली से दिल्ली भागे थे। जहा वह कई महंगे होटलों में रुके। इसके बाद वहा से कोर्ट में सरेंडर होने के लिए हल्द्वानी आ रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बताया की उन्होंने अंकित को बीयर पीने के लिए बुलाया था जिसके बाद अंकित घर पहुंचा तो वह भीगा था। बारिश में भीगने से वह माही के बेड पर कंबल ओढ़कर लेट गया। तभी चारों ने उसे दबा दिया और सपेरे ने साप से उसकी जींस ऊपर कर कटवा दिया। इसके बाद अंकित तड़पता रहा। इस बीच उसे दूसरी बार फिर कटवाया जिसके बाद अंकित की मौत हो गई।

इसके बाद राम अवतार और दीप कांडपाल गाड़ी लेकर लाश को ठिकाने लगाने के लिए जगह खोजने गए। इसके बाद अंकित की लाश को कार में डालकर भुजियाघाट की ओर ले गए। वहा मौका न मिलने से वह वापस लौट आए और तीनपानी बाएपास के कार में छोड़कर चले गए। फिलहाल अंकित हत्याकांड में नौकर और नौकरानी फरार चल रहे है।


खुलासे में सामने आया की दीप कांडपाल से वह पिछले 8 साल से प्रेम करती थी जबकि अंकित 6 साले से उसके साथ था। यहां साफ हो गए कि दीप और माही पहले से ही रिलेशन में थे। बता दें कि पुलिस टीम को आईजी कुमाऊं ने अपनी तरफ से 50000 की इनामी घोषणा की है वही बात की जाए अंकित चौहान के परिवार की तो उन्होंने भी नैनीताल पुलिस एसएसपी एवं पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया और पुलिस टीम के मनोबल बढ़ाने के लिए अपनी ओर से 50000 की धन राशि देने की बात कही

पुलिस टीम

हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी
व0उ0नि0 विजय मेहता कोतवाली हल्द्वानी
व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद कोतवाली हल्द्वानी
उ0नि0 जगदीप नेगी चौकी प्रभारी मंगलपडाव
उ0नि0 कुमकुम धानिक कोतवाली हल्द्वानी
उ0नि0 गुलाब सिहं कम्बोज – चौकी मण्डी प्रभारी
हे0का0 इसरार नबी – सीसीटीवी कैमरा अवलोकन सैल
कानि0 घनश्याम रौतेला कोतवाली हल्द्वानी
कानि0 चन्दन नेगी – थाना मुखानी
कानि0 अरुण राठौर चौकी मण्डी
कानि0 वंशीधर जोशी कोतवाली हल्द्वानी
म0कानि0 छाया कोतवाली हल्द्वानी
एसओजी टीम –

राजवीर सिंह नेगी – प्रभारी एसओजी नैनीताल
हे0कानि0 कुन्दन कठायत
हे0कानि0 त्रिलोक रौतेला
कानि0 दिनेश नगरकोटी
कानि0 अनिल गिरी (सर्विलांस सैल)
कानि0 भानुप्रताप
कानि0 अशोक रावत