हल्द्वानी जेल प्रशासन इस बार फिर आया सुर्खियों में,जानिए इस बार क्या लगा आरोप
हल्द्वानी- यहां का जेल प्रशासन आजकल काफी सुर्खियों में रह रहा है क्योंकि उत्तराखंड कोर्ट के द्वारा अभी कुछ समय ही बिता है जहां काशीपुर के कैदी की हल्द्वानी जेल में मौत की वजह से एसएसपी और अन्य पुलिसकर्मियों को तबादले को लेकर हाईकोर्ट ने अपने आदेश सुनाया था वहीं इस बार एक मामला और सामने आ रहा है जो कि हल्द्वानी जेल का ही है यहां पर 11 जुलाई को हुई कैदी की मौत का मामला फिर से चर्चा का विषय बन गया है जानकारी के अनुसार मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
और पुलिस ने अज्ञात जेल कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है बता दें कि बीते 11 जुलाई को जेल में कैदी की मौत हो गई थी और कैदी की मौत में उसके पिता के द्वारा आरोप लगाया गया है कि उनके बेटे से उन्हें मिलने नहीं दिया थाऔर जब भी पिता के द्वारा अपने बेटे से मिलने के बाद कही गई उस पर जेल प्रशासन ने उनको बार-बार बीमार होने की बात कही थी जबकि उनके बेटे को बेरहमी से पीट कर उसकी हत्या कर दी गई है वही पिता ने आरोप लगाया है कि जेल प्रशासन हत्या के मामले को छुपाने के लिए बहाने बना रहा था बता दें कि मरने वाला केजी इरशाद उत्तर प्रदेश के बिलासपुर का रहने वाला था जिसकी जेल में मौत हो गई थी जिसे जेल प्रशासन ने उसे काफी लंबे समय से बीमार होने के कारण उसे मरा हुआ घोषित करने की कोशिश की है ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें