@haldwani प्रशासन ने देर रात की होली ग्राउंड को लेकर यह कार्रवाई,कमिश्नर ने लिया कार्यों का जायज़ा

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

मंगल पड़ाव से रोडवेज तक सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे अतिक्रमण को प्रशासन ने ध्वस्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। बीते कई दिनों से रात के समय प्रशासन, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी समते कई संबंधित विभागीय के अधिकारियों ग्राउंड ज़ीरो पर उतरकर कार्यवाही कर रहे हैं।

सोमवार देर रात प्रशासन की संयुक्त टीम ने सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे होली की चार दीवारों को भी ध्वस्त करने का कार्य किया। बताया जा रहा है कि जल्द होली ग्राउंड की चार दिवारी को बनने का कार्य शुरू हो जाएगा, लेकिन इस बार होली ग्राउंड वर्तमान समय में स्थित स्थान से चार मीटर पीछे की ओर बनाया जाएगा।


तो वहीं देर रात कमिश्नर दीपक रावत ने भी सड़क चौड़ीकरण के कार्यों का जायज़ा लिया। इधर सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे प्रशिष्ठानों को मंगलवार के नोटिस तामील करने की कार्यवाही की जाएगी। जिसमें संम्बन्धित को अतिक्रमण हटाने का समय दिया जाएगा। जिसके बाद नगर निगम अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करेगा।

गौरतलब है कि शहर की सड़को के किनारे अतिक्रमण से जहां यातायात अवरूद्ध हो रहा है, जिससे शहर की छवि बिगड़ रही है। दुकानदारों ने सड़को तक अतिक्रमण किया हुआ है। साथ ही ठेले-खोमचों से सड़के गलियों में तब्दील हो चुकी है। ऐसे में सड़क चौड़ीकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की अपील की थी।