@Nainital-यहां परोसी जा रही थी कीड़े वाली दाल व कॉकरोच वाली सब्जी, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने लगाई फटकार

ख़बर शेयर करें

नैनीताल जिल के मल्लीताल क्षेत्र के गाड़ीपड़ाव स्थित एक रेस्टोरेंट में गंदगी का अंबार लगा हुआ था इसके साथ ही कीड़े वाली दाल व कॉकरोच वाली सब्जी लोगों को परोसी जा रही थी। इस बात का खुलासा अचानक कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निरीक्षण करने पर हुआ।

Ad
Ad

रेस्टोरेंट में गंदगी मिलने पर भड़के कुमाऊं कमिश्नर
सोमवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत मल्लीताल क्षेत्र के गाड़ीपड़ाव स्थित रेस्टोरेंट जहां उन्होंने जायजा लिया। इस दौरान रेस्टोरेंट में गंदगी और खाने की घटिया क्वालिटी के कारण वो भड़क गए। उन्होंने रेस्टोरेंट बंद करवाकर खाद्य सुरक्षा विभाग को कार्रवाई और रेस्टोरेंट सील करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने खड़ी बाजार, गाड़ीपड़ाव, गोलघर, पंत पार्क, डीएसए पार्किंग आदि का जायजा लेने के बाद व्यवस्थाओं में सुधार करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

रेस्टोरेंट सील करने के दिए निर्देश
बता दें कि सोमवार सुबह कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत गाड़ीपड़ाव क्षेत्र के रेस्टोरेंटों में सफाई का जायजा ले रहे थे। इसी दौरान दिल्ली दरबार रेस्टोरेंट के किचन में गंदगी देख उन्होंने रेस्टोरेंट संचालक को फटकार लगाई। जब उन्होंने भओजन का निरीक्षण किया तो वो हैरान रह गए। उन्हें दाल में तैरते कीड़े और कटी हुई सब्जी में कॉकरोज दिखे। जिसे देखकर कुमाऊं आयुक्त भड़क गए और उन्होंने तुरंत उस रेस्टोरेंट को सील करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने रेस्टोरेंट के संचालक के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। इसके साथ ही रेस्टोरेंट से आटे और पनीर के सैंपल भी लिए गए हैं।