द सनबीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं के छात्रों की विदाई समारोह का हुआ भव्य आयोजन
द सनबीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 11 के छात्रों द्वारा कक्षा 12 के छात्रों को एक विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया । इस अवसर पर कक्षा 11 के छात्र द्वारा विभिन्न विदाई गीत तथा नृत्य का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के पश्चात प्रतिभोज का भी आयोजन किया गया था । विद्यालय परिसर में भव्य सजावट की गई। छात्रों ने एक दूसरे को अपने मन की बात कहकर भावुक कर दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य तथा अध्यापकों द्वारा बोर्ड परीक्षा से संबंधित कुछ महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए गए।
विदाई समारोह में कुणाल पंत मिस्टर फेयरवेल तथा कुमारी विनीता जोशी को मिस फेयरवेल चुना गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल, निदेशक नवनीत पंत हरि बल्लभ पंत, ममता पंत एवम शिक्षक नरेन्द्र शाह, थीमा शोभराज, मीना राठौर आदि उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें