दुःखद -तिवारी कैबिनेट में रहे इन पूर्व मंत्री का निधन

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

तिवारी सरकार में समाज कल्याण मंत्री रहे रामप्रसाद टम्टा का लंबी बीमारी के हल्द्वानी में निधन हो गया। 6 मई को उनके घर बागेश्वर में तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल बागेश्वर में भर्ती कराया गया ईसीजी कराने के बाद जब उनकी तबीयत अधिक खराब होने लगी तो उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया सुशीला तिवारी अस्पताल में उनका उपचार प्रसिद्ध चिकित्सक अरुण जोशी कर रहे थे । ज्यादा तबीयत खराब होने पर उन्हें सघन चिकित्सा कक्ष में रखा गया था हार्ट अटैक होने के अलावा उनकी किडनी भी खराब हो चुकी थी।

मूल रूप से चौगांवछीना खर्कटम्टा निवासी राम प्रसाद टम्टा की छह मई की रात को तबीयत ज्यादा खराब हो गई। स्वजन पहले उन्हें बागेश्वर के जिला अस्पताल ले गए। वहां पर ईसीजी भी कराया था, लेकिन रेफर कर दिया गया। वहां से स्वजन उन्हें डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले आए। इमरजेंसी में उपचार के बाद प्राचार्य प्रो. अरुण जोशी ने उन्हें देखा।

उन्हें हार्ट अटैक पड़ा था और किडनी भी फेल हो चुकी थी। इसके बाद निजी अस्पताल रेफर किया गया था। वहां पहुंचने तक उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके परिवार में चंद्रकांत के अलावा छोटा बेटा अभिलेख, पत्नी मुन्नी देवी व तीन बेटियों समेत भरा-पूरा परिवार है। उनके निधन से शोक की लहर दौड़ गई। उनके बेटे ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार आठ मई को गांव में ही होगा।

गांधी टोपी पहने और कंधे पर झोला पूर्व मंत्री राम प्रसाद टम्टा की पहचान थी। वह सरल और मृदभाषी थे। वह उत्तराखंड की पहली निर्वाचित सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे। उनके निधन की सूचना पर समूचे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है।