हल्द्वानी-महिला को निवाला बनाने वाले बाघ को वन विभाग ने पिंजरे में किया कैद,देखे video

Ad
ख़बर शेयर करें

ओखलढूंगा गांव में महिला को निवाला बनाने वाला बाघ रात पकड़ा गया। घटनास्थल के आसपास लगाए गए पिंजरे में बाघ कैद हो गया। रात में ही बाघ को मौके से ले जाया गया। पकड़ा गया बाघ ही हमलावर बाघ बताया जा रहा है। महिला को निवाला बनाने की घटना के बाद

ही वन विभाग द्वारा दुर्घटना क्षेत्र के पास पिंजरा लगा दिया गया था लेकिन बाघ पिंजरे के पास तक आ रहा था लेकिन उसके अंदर नहीं जा रहा था। देर रात बाघ पिंजरे में घुसा और कैद हो गया। डीएफओ नायक ने बाघ के पकड़े जाने की पुष्टि की। हमलावर बाघ के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली